जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 4 लाख 50 हजार की ठगी करने वाले फरार आरोपी शंकर लाल खूंटे को गिरफ्तार किया है. मामले के अन्य 5 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. 12 नवंबर 2024 को FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद, सभी आरोपी फरार थे. अभी 1 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
दरअसल, कुरमा गांव की विवादित और बैंक में बंधक भूमि को शंकर लाल खूंटे और उसके अन्य 5 साथियों ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने 12 नवंबर 2024 को आईपीसी की धारा 294, 506, 419, 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. फिर अभी फरार 1 आरोपी शंकर लाल खूंटे को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले के अन्य 5 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.