ब्रिलिंयट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में ‘‘सड़क सुरक्षा मितान‘‘ सेमिनार का आयोजन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था संचालक आलोक अग्रवाल एवं श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा मितान सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में अतिथि के रूप दिनेश यादव ( टीआई ट्रैफिक ), नीलकमल टंडन (आरक्षक), सरजू कुमार (आरक्षक) उपस्थित रहें। सेमिनार की शुरूआत संस्था की छात्रा सौम्या तिवारी द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। तत्पश्चात् दिनेश यादव द्वारा सेमिनार को संम्बोधित करते हुए बताया गया कि सड़क सुरक्षा मितान योजना, जांजगीर-चांपा जिले में शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की तत्काल सहायता करना है। इस योजना के तहत, जिले के प्रत्येक पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांवों में 15-15 राहगीर मित्र नियुक्त किए जाएंगे, जो सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करेंगे।



इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत सहायता प्रदान करना, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना, सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रूप से सड़क का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों की संख्या को कम करना है। सड़क सुरक्षा मितान योजना के तहत, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को 25,000 रुपये तक का इनाम दिया जाता है, यह योजना, जिसे राहवीर योजना भी कहा जाता है, का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत सहायता प्रदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है। आगे उन्होंने बताया कि नाबालिग (18 वर्ष से कम) द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर, माता-पिता या अभिभावकों को जुर्माना और सजा हो सकती है। नाबालिग को बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 25,000 रुपये का जुर्माना और 3 साल की जेल हो सकती है, साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बनेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

अभिभावकों को भी 25,000 रुपये का जुर्माना और 3 साल की जेल हो सकती है। इसके अतिरिक्त, वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द किया जा सकता है। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा नियम के अंतर्गत सवाल पूछे गए, जिसका जवाब दिनेश यादव द्वारा दिया गया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा सेमिनार मे आए हुए विद्यार्थियों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए सेमिनार के सफल संचालन के लिए बधाई दी गई। धन्यवाद ज्ञापन संस्था की शिक्षिका नीलम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का सम्मान भेंट चिन्ह देकर किया गया। संपूर्ण सेमिनार के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एडमिन स्टॉफ ग्रुप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात... पढ़िए पूरी खबर... Video

error: Content is protected !!