Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान चलाया गया, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे मौजूद, दिलाई गई शपथ, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है अभियान का मुख्य उद्देश्य

बाराद्वार. नगर पंचायत नया बाराद्वार में ‘सफाई अपनाओं, बीमारी भगाओ’ अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्देश्य मानसून के मौसम के दौरान स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए स्थानीय निकायों की तैयारी को बढ़ाना है. यहां लोगों को शपथ दिलाई गई.



नगर पंचायत नया बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे और उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. साथ ही, यह अभियान अपने आस-पास को बीमारियों से मुक्त रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह आसपास में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

इस मौके पर नगर पंचायत नया बाराद्वार के पार्षदगण सहित अन्य लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!