Baloda Arrest : शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट करने का मामला, 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 1 नाबालिग बालक सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी सूरज पाटले और विजय बघेल को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है, वहीं नाबालिग बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया है. दोनों आरोपी पनोरापारा के रहने वाले हैं.



पुलिस के मुताबिक, 24 जुलाई को सिंघरीपारा निवासी दिलीप कुमार यादव, बुडगहन गांव जा रहा था और देसी शराब दुकान के पास रोड के किनारे खड़ा था, तभी आरोपियों ने उससे शराब पीने के लिए रुपए की मांग की. जब रिपोर्टकर्ता ने रुपए नहीं दिए तो आरोपी तैश में आ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की और आरोपी सूरज पाटले, विजय बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है, वहीं नाबाकिग बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

Related posts:

error: Content is protected !!