जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बटनदार चाकू रखकर मारपीट करने की नियत से पीड़ित को डराने वाले आरोपी को चरण नगर से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, विनोद कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुकेश ठाकुर के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर बटनदार चाकू रखकर मारपीट करने की नियत से दौड़ाया, तभी पीड़ित घर में घुस गया. पुलिस ने आरोपी मुकेश ठाकुर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने बटनदार चाकू रखकर मारपीट करने की नियत से दौड़ाने वाल आरोपी मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया हैं और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.






