जांजगीर-चाम्पा. नवापारा गांव में हसदेव नदी पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की गई है और खनिज की उड़नदस्ता टीन ने 3 JCB और 1 हाइवा को जब्त किया है. इन वाहनों के मालिकों से अब खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा. उड़नदस्ता टीम ने बम्हनीडीह क्षेत्र के रेत भंडारण का भी औचक निरीक्षण किया, जहां खामियां मिलने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई.
दरअसल, बारिश के बाद भी हसदेव नदी में पानी की धार को मोड़कर रेत का अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी. इसी के बाद खनिज उड़नदस्ता टीम ने 3 JCB और 1 हाइवा को जब्त किया है. जिला खनि अधिकारी अनिल साहू ने कहा है कि अभी बारिश में रेत का उत्खनन प्रतिबंधित है. ऐसे में रेत के उत्खनन-परिवहन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.