जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के अमोरा मोड़ पर 4 लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. हादसे में 15 साल के लड़के की हालत गंभीर है, वहीं 3 युवकों को भी चोट आई है. बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. चारों घायल दिलेश्वर भैना, भुनेश्वर भैना, अमन सारथी, अन्नू नवरंग मुलमुला के निवासी हैं. घायलों को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है, गम्भीर लड़के को रेफर करने की तैयारी है. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस जांच कर रही है. चाकू से चाकू से हमला करने वाले बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चला है. पुलिस द्वारा CCTV खंगाला जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, 15 वर्षीय लड़का दिलेश्वर भैना, 25 वर्षीय भुनेश्वर भैना, अमन सारथी और अन्नू नवरंग, चारों अकलतरा के अमोरा चौक पर खड़े थे, तभी 3 लोग बाइक में सवार होकर पहुंचे. फिर चाकू और चेन से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में 1 लड़के की हालत गंभीर है और 1 युवक को भी चोट आई है. साथ ही, 2 युवकों को हल्की चोट आई है, क्योंकि घटना के वक्त ये दोनों युवक जान बचाकर भाग निकले थे.
इधर, वारदात के बाद बदमाश फरार हैं. घायलों को अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर घायल लड़के को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अब तक वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस जांच कर रही है.
बाईट 1 – भुनेश्वर भैना, घायल