कोरबा. हरदीबाजार थाना क्षेत्र से 2 दिनों में 3 महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हुई है. 2 मामलों का CCTV भी सामने आया है, वहीं 1 महिला से यात्री प्रतीक्षालय से झपट्टा मारकर गले से चेन की लूट की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि 2 मामलों में शिकायत दर्ज हुई है और आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है.
दरअसल, बदमाशों के हौसले इसकदर बुलंद हो गए है कि, 2 दिनों में 3 महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे दिया. पहली घटना में किराना दुकान से सामान लेने का बहाना बनाकर लूट की गई. दूसरी घटना में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से बल्ब लेने के बहाने महिला से लूट की गई, वहीं तीसरे मामलें में यात्री प्रतीक्षालय से महिला से चेन स्नेचिंग की गई है. फिलहाल, बढ़ते अपराधों को लेकर हरदीबाजार पुलिस सवालों के घेरे है.