जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के बाना गांव में महिला ने जहर सेवन किया है और इलाज के दौरान महिला रमलाबाई ने दम तोड़ा दिया. फिलहाल, जहर सेवन का कारण अज्ञात है. जांजगीर के जिला अस्पताल में शव का PM किया गया और परिजन को शव सौंप दिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
परिजन ने बताया कि 35 वर्षीय महिला रमलाबाई के जहर सेवन के बाद तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद महिला को अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के 3 बच्चे हैं. ऐसे में बच्चों के सिर से मां की ममता छीन गई है और सभी सदमे में हैं. हालांकि, महिला के जहर सेवन का कारण अज्ञात है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया है.