मालखरौदा. जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बढ़ चढ़ कर लोगों ने लिया भाग. इस अवसर पर तिरंगा कैनवास हस्ताक्षर एवं हर घर तिरंगा सेल्फी जोन बनाया गया. साथ ही 1000 मीटर का तिरंगा रैली निकाला गया जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विकासखण्ड के विभाग प्रमुख जनपद कर्मचारी अधिकारीगण एवं महिला स्व सहायता समूहों के सक्रिय महिला हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मालखरौदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष कवि वर्मा ने मौजूद लोगों को शपथ दिलाई.
कार्यक्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा श्री रूपेन्द्र पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा संदीप कश्यप, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू, मालखरौदा जनपद पंचायत सरपंच संघ उपाध्यक्ष दिलदार खूंटे, विकास विस्तार अधिकारी के. के. बरेठ के साथ-साथ मालखरौदा कलस्टर क्षेत्र के सरपंच और सचिव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहों के सक्रिय महिलाए, कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए.