जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नैला रोड में स्थित होटल में 48 वर्षीय शख्स अचानक जमीन पर गिर पड़ा. जमीन पर गिरते CCTV में घटना कैद हुई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शख्स बैठने के लिए कुर्सी को खिंचा और जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा. हालात देखकर हार्ट अटैक आने की आशंका जताई गई है. फिलहाल, पीएम-रिपोर्ट से शख्स की मौत के कारण का पता चल सकेगा. मृतक व्यक्ति, पेशे से ड्राइवर है.
दरअसल, जांजगीर के शांतिनगर का रहने वाला शिवनारायण गढ़ेवाल, नैला रोड के होटल में पहुंचा था. इसके बाद जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद होटल संचालक ने निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. फिलहाल, हार्ट अटैक से शख्स की मौत होने की आशंका जताई गई है.