JanjgirChampa Big News : शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द के प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी, छात्रों से करवा रहे थे काम, ये लिखा नोटिस में… पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. शासकीय प्राथमिक शाला डभराखूर्द बम्हनीडीह के विद्यार्थियों से सीमेंट-गिट्टी का मसाला तैयार कराए जाने का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.



जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ सूचना में स्पष्ट किया है कि इस प्रकार का कार्य करवाना कदाचार की श्रेणी में आता है तथा विभाग की छवि को धूमिल करता है. उक्त कार्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Baheradih Problem News : सिवनी सुखरीकला सड़क मार्ग मौत का सड़क या फिर मौत कुआं, चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दी लोगों को समझाइश...

error: Content is protected !!