JanjgirChampa Big News : अलग-अलग घटना में 2 लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग महिला की लाश मिली तो 13 साल की लड़की ने सुसाइड किया…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में 2 अलग-अलग घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जांजगीर के नैला में डाउन लाइन के पास अज्ञात बुजुर्ग महिला की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली, वहीं नवागढ़ के सिऊड़ गांव में 13 साल की लड़की ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. उसे जांजगीर के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि नैला रेलवे के डाउन लाइन के पास अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : 25 SI बने TI, जांजगीर-चाम्पा के 3 SI को भी मिला प्रमोशन, पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया... देखिए पूरी सूची...

इधर, नवागढ़ क्षेत्र के सिऊड़ गांव की 13 वर्षीय लड़की ने तबियत खराब होने से परेशान होकर जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. नाबालिग लड़की का इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त की शाम को सिऊड़ गांव के मोतीलाल सूर्यवंशी की 13 वर्षीय बेटी नीतू सूर्यवंशी, डेढ़ साल से टायफायड, सिर दर्द से परेशान थी. उसका इलाज भी चल रहा था. इससे परेशान होकर नीतू ने जहर सेवन कर लिया. परिजन को जानकारी होने पर नीतू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big News : नाबालिग लड़के ने युवक पर चाकू से हमला किया, पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर निरुद्ध किया, बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा...

error: Content is protected !!