ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देश में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णनन जी के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं फूल अर्पित कर किया गया। संस्था के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में संस्था संचालक, प्राचार्या महोदया, अतिथियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्रीमती रेणुका गढे़वाल, परमेश्वर राठौर एवं ज्ञानेश तिवारी रहें। सर्वप्रथम संस्था के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं संस्था के समस्त कर्मचारियों ने संगीत की धुन में प्रतिरूप विद्यार्थियों के साथ रैम्प वॉक किया।
इसी श्रेणी में शिक्षकों के लिए प्रश्नोत्तरी गतिविधि आयोजित किया गया। तत्पश्चात् संस्था द्वारा समस्त कर्मचारियों के लिए भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वल्पाहार एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल द्वारा संस्था को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। संस्था संचालक महोदय जी द्वारा शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकानाएँ दी। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त विद्यार्थियों एवं समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।