Jaijaipur News : ठठारी गांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, बड़ी संख्या में लोगों ने नेत्र का कराया परीक्षण, 21 मोतियाबिंद मरीजों को ले जाया गया रायपुर, जैजैपुर के सरपंच संघ के अध्यक्ष ऋषि बनाफर की पहल से लोगों के लिए शिविर रहा लाभदायक

जैजैपुर. ठठारी गांव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ. रायपुर से आए डॉक्टरों की विशेषज्ञों की टीम द्वारा लोगों नेत्र परीक्षण किया गया. जहां आस-पास के लोगों ने नेत्र का परीक्षण कराया. जांच के दौरान 21 मोतियाबिंद मरीजों को रायपुर ले जाया गया. जहां इन मरीजों का निःशुल्क इलाज हो सकेगा. जैजैपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं ठठारी गांव के सरपंच ऋषि बनाफर की इस अनोखी पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह शिविर लाभदायक रहा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

जैजैपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष ऋषि बनाफर ने बताया कि ग्रामीणों क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नेत्र संबंधित इलाज के लिए हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता. इसलिए गरीब व आर्थिक तंगी से प्रभावित लोग इस शिविर का लाभ उठा सके. इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!