Janjgir-Pamgarg News : लोहर्सी गांव के स्कूल में पूर्व शिक्षक, पूर्व छात्र पुनर्मिलन सम्मेलन आयोजित किया गया

जांजगीर-पामगढ़. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोहर्सी में शिक्षक दिवस के अवसर पर 1995 के पूर्व छात्र-छात्राओं के तत्वाधान में मुख्य संयोजक पूर्व छात्र भूपेंद्र पटेल के पूर्वलोकन के तहत पूर्व शिक्षक / पूर्व छात्र पुनर्मिलन सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 1993 से 1998 तक से लगभग 250 पूर्व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए. कार्यऋम की कड़ी में पूर्व गुरु जनो का तिलक और बैच लगाकर स्वागत सम्मान एवं उपस्थित सभी विद्यार्थीगण एक दूसरे को तिलक और बैच लगा कर स्वागत किया कार्यक्रम की अगली कड़ी में दीप्रज्वलित, राष्ट्रगान, राजकीय गीत , पूर्व गुरु जनो का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया और उपस्थित पूर्व गुरुजी गोरे लाल कश्यप, डोल सिंग पटेल, हीराजान कुरैशी, ओम प्रकाश शर्मा, श्री चंदेल, नंदलाल पटेल, मोहित बघेल साथ विशिष्ट अथिति के रूप में ग्राम लोहर्सी में शिक्षा से जुड़े शिक्षकगण उपस्थित रहे। गुरुजनों द्वारा अपना विचार प्रकट किए।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यभार भूपेंद्र पटेल, वासुदेव पटेल, सूरज दुबे द्वारा किया गया साथ समस्त उपस्थित पूर्व छात्र दिलीप कोल्हापुरे, होरिल पटेल, मनोज कश्यप, भुनेश्वर पटेल , माया राम साहू, विजय पटेल , मुक्तेश्वरी, रुक्मणि, सीता, बबीता, सविता , ललिता, कुमुदनी एवं समस्त छात्र अपना संपूर्ण योगदान किया। गुरुजी द्वारा समस्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की , कार्यक्रम के तहत सिग्नेचर और सेल्फी प्वाइंट रखा गया था इस प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोहर्सी के पूर्व छात्रों द्वारा छात्र शिक्षक पुनर्मिलन कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाए और भावविहोर होकर अपनापन और बचपन को याद करते हुए सभी एक दूसरे को विदा किए।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!