Akaltata Loot : NH-49 में 3 नकाबपोश बदमाशों ने बाइक और 1 हजार रुपये की लूट, मौके से तीनों बदमाश फरार, अकलतरा थाना में जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के NH-49 में 3 नकाबपोश बदमाशों ने बाइक और 1 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में तीनों अज्ञात बदमाश के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 126(2), 3(5), 309(4) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के संतोष यादव ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक में खाना खाने गया था. वहां से वापस आते समय NH-49 में बाइक में सवार 3 नकाबपोश आए और मारपीट की. इसके बाद उसकी जेब में रखे 1 हजार, ईयर फोन और बाइक को लूट कर भाग गए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : घर के भीतर अधेड़ का शव मिला, बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस...

मारपीट की वजह से दोनों को चोट आई है. रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने बाइक सवार तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और बदमाशों की तलाश कर रही है. CCTV भी खंगाले जा रहे हैं.

error: Content is protected !!