Janjgir Husband Arrest : शराब पीने से पत्नी थी परेशान, रोज टोकती थी पत्नी, पति को नागवार गुजरा और फिर पत्नी को तालाब में जिंदा डूबो दिया, गले में बांध दिया था ईंट, आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल… इस तरह पूरे मामले का हुआ खुलासा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा गांव के तालाब में महिला की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी पति भरतलाल राठौर ने ही अपनी पत्नी के गले में ईंट बांधकर तालाब में उसे डुबो दिया था. वह आए दिन के झगड़े से परेशान था. पति शराब और गांजा पीता था तो उसकी पति किचकिच करती थी. हत्या के खुलासे के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी पति भरतलाल राठौर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, पुटपुरा गांव की सरस्वती राठौर और उसके पति भरतलाल राठौर के बीच आए दिन झगड़ा होता था. इससे परेशान होकर 16 अक्टूबर की रात पति भरतलाल, उसे तालाब के पास लेकर गया और उसके गले में 2 ईंट बांधकर अपनी पत्नी को तालाब में डूबो दिया. पति ने दूसरे दिन 17 अक्टूबर की शाम को सिटी कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, फिर 18 अक्टूबर की सुबह तालाब में पत्नी सरस्वती राठौर की लाश मिली थी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया था, तब पत्नी के शव के गले में 2 ईंट बंधी मिली थी. घटना की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस को मामला हत्या का लगा था. पति ने शुरुआती पूछताछ में झगड़ा होने की जानकारी दी थी और खाना ख़ाकर रात के वक्त पत्नी के कहीं चले जाने की जानकारी दी थी. मौके पर FSL की टीम भी पहुंची थी और जांच की थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

इधर, पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत को सस्पेक्ट बताया गया था. इसके बाद, पुलिस ने पति भरतलाल राठौर से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया. उसने बताया कि पत्नी के गले में ईंट बांधकर उसे तालाब में डूबो दिया था. वह शराब व गांजा पीता था तो पत्नी से रोज-रोज के झगड़े से पति परेशान था, इसलिए उसने अपनी पत्नी को रास्ता से हटाने की प्लानिंग की, लेकिन अपराध छिपता नहीं और तालाब में पत्नी की डेडबॉडी मिलने के बाद पति की संगीन वारदात भी उजागर हो गई. फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया है और आरोपी पति भरतलाल राठौर को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!