Sakti News : सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में सक्ती के कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन

सक्ती. जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आज जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के समीप स्थित मैदान सक्ती में किया गया. मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने द्वीप प्राज्वल्लित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. राज्योत्सव का शुभारंभ आकाश मे अतिशबाजी कर किया गया. सक्ती जिले में आज सांसद कमलेश जांगड़े, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों और बड़ी संख्या में जिलेवासियों की उपस्थिति में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ राज्य का 25वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया.



जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सहित विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया, जिसने आए सभी दर्शकों का मन मोह लिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में सांसद कमलेश जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सभी जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों सहित सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. सांसद ने कहा की आज छत्तीसगढ़ को बने 25 साल हो गए है. राज्य निर्माण के बाद से हमारा छत्तीसगढ़ विकास की दिशा मे लगातार और तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

कार्यक्रम मे अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे अध्यक्ष जिला पंचायत सक्ती द्रौपदी कीर्तन चन्द्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर परदेशी खूंटे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा कवि वर्मा, नगरपालिका परिषद सक्ती श्याम सुंदर अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा दीपक साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार नारायण कुरें, अध्यक्ष अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार कृष्णा रात्रे, शामिल हुए. इसके साथ ही जिले के युवा, बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, सभी वर्गों के नागरिक सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी शामिल हुवे।

error: Content is protected !!