जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट के मामले में पुलिस ने अब दोनों बदमाशों का पोस्टर जारी किया है, जिसे अन्य जिले के थाना क्षेत्रों में सर्कुलेट किया गया है. दोनों बदमाश का जिले में लास्ट लोकेशन बिर्रा में मिला है और CCTV में बदमाश कैद हुए हैं. लूट की वारदात के बाद पुलिस की कई टीम उसकी खोजबीन में लगी हुई है, लेकिन दोनों बदमाशों का 48 घण्टे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.



दरअसल, खरौद के मनोज सोनी की ज्वेलरी दुकान में बाइक में सवार 2 युवक पहुंचे और सोने की चेन से भरे डिब्बे को छिनकर भाग गए थे. सोने की चेन की कीमत 30-35 लाख है. लूट की वारदात, दुकान में लगे CCTV में भी कैद हुई है. पुलिस द्वारा अब आरोपियों का पोस्टर जारी किया गया है, जिसे अन्य जिले के थाना क्षेत्रों में सर्कुलेट किया गया है.


