Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र की लोहराकोट गांव के महिलाओं ने लगातार गांव में बढ़ती नशाखोरी से परेशान होकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच सरस्वती गणेश श्रीवास के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंची, जहां महिलाओं में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को अवैध बिक्री बंद कराने की मांग की है. साथ ही, महिलाओं ने थाना पहुंचकर बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी ज्ञापन सौंपा है.



ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब और गांजा की बिक्री की जा रही है. इसकी वजह से युवाओं में नशाखोरी की लत बढ़ रही है, जिससे पारिवारिक झगड़े, आपसी विवाद और अपराध भी बढ़ रहे हैं. हाल ही, गांव की बैठक महिलाओं ने सर्वसम्मति से गांव को नशा मुक्त करने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

सरपंच प्रतिनिधि गणेश श्रीवास ने बताया कि एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है. प्रशासन से अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाए.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!