Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

सक्ती. हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में ‘सरस्वती सायकिल योजना’ एवं बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत की सदस्य सुशीला सिन्हा के हाथों बालिकाओं को सायकिल प्रदान किया गया. इस तरह अब छात्राएं, कम समय में आसानी से सायकिल से स्कूल आ जा सकेगी. सायकिल मिलने से सभी छात्राओं ने प्रसन्नता जाहिर की. इसके अलावा बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं ने द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया, जिसमें अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा में सड़क हादसा, युवक की मौत, युवती गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया...

इस मौके पर जिला पंचायत की सदस्य सुशीला सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में लिए सरस्वती सायकिल योजना की शुरुआत की है. यह एक महत्वकांक्षी योजना है. सायकिल मिलने से दूर से आने वाली छात्राओं के लिए काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

कार्यक्रम में संपूर्णानंद मिश्रा, नरसिंह साहू, देवलाल कश्यप, शत्रुघन यादव, शिवम जायसवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू, प्राचार्य, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

error: Content is protected !!