Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

अकलतरा. बनाहिल में स्थिति श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में समाजशास्त्र विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिरसा मुंडा के जीवन और उनके आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को याद किया गया और उनकी विरासत को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. शिखा सिंह ने जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा के कृतित्व पर प्रकाश डाला और देश की आजादी में उनके योगदान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बिरसा मुंडा के जीवन और उनके आदिवासी समुदाय के प्रति उनके कार्यों को याद करते हुए उनके बलिदान और त्याग को सम्मानित किया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

इस कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, अरविंद कुमार ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, श्वेता सिंह चंदेल, दुर्गा टण्डन, संध्या सिंह, राहुल राठौर, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, अर्जुन दास मोहले, संजना भास्कर, सोनम साहू, सरिता पटेल, प्रिया खरे, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, हितेश्वरी कश्यप, कृष्णकांत चंद्राकर,समरीन मिर्जा, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश साहू एवं छात्र-छात्राओं सहित रासेयो के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सलिहाभांठा गांव में 7 से 8 हाथियों ने फसल को किया नुकसान, रैनखोल के पहाड़ की तरफ बढ़े हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

error: Content is protected !!