जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के मंडी में कांक्रीट मिक्सर मशीन की हांडी गिर गई और उसमें दबकर मिस्त्री रितेश प्रजापति की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मिक्सर मशीन के चालक सोनू वेडिका के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पुलिस की जांच जारी है. बयान के बाद अन्य पर भी कार्रवाई हो सकती है.



दरअसल, अकलतरा की कृषि मंडी में रोड निर्माण का कार्य ठेकेदार वैभव गौरहा द्वारा कराया जा रहा है. कांक्रीट मिक्सर मशीन बिगड़ी हुई थी, जिसकी रिपेयरिंग मिस्त्री रितेश प्रजापति कर रहा था. इस दौरान मशीन के चालक सोनू वेडिका ने मशीन को लापरवाहीपूर्वक ऑपरेट किया और मशीन की हांडी गिर गई.
इसके बाद मिस्त्री रितेश प्रजापति, हांडी में दब गया और उसकी मौत हो गई. मामले में रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने मशीन के चालक सोनू वेडिका के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.


