



जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के नवापारा केवा हसदेव नदी के किनारे लावारिस हालात में मिली चेन माउंटेन को जब्त कर सील किया है. कुछ दिनों पहले लगाए गए सील, ताला को तोड़कर दोबारा से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था.
दरअसल, नवापारा केवा के हसदेव नदी में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इसे लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई थी, तब कलेक्टर के निर्देश में खनिज विभाग की टीम ने हसदेव नदी के किनारे लावारिस हालत में मिली चेन माउंटेन को जब्त करके सील किया है.






