जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव में जिला पंचायत सदस्य गणेशराम साहू के घर घुसकर जान से मारने की धमकी देने वाले पूर्व उपसरपंच व पंच समेत 7 आरोपियों ने गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य गणेशराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात 8 बजे, गांव के 7 लोग उनके घर पहुंचे और गांव में राजनीति करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और जब जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को घर से जाने कहा तो वे बाहर निकलने पर डंडा से वार करने की बात कहने लगे.
रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व उपसरपंच व पंच बाबूलाल पटेल, साहेब लाल पटेल, संजय पटेल, मनोज पटेल, इन्द्रसेन पटेल, मनहरण पटेल, चन्दराम यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 147, 458 के तहत जुर्म दर्ज किया और सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.