जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के रोहदा गांव में खंभे में चढ़कर बिजली तार लगाते वक्त अचानक करंट प्रवाहित होने से ठेकाकर्मी की मौत हो गई. इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है.
दरअसल, 29 साल वासुदेव बरिहा निवासी बेलटिकरी, बिजली ठेकेदार के लिए काम करता था. रोहदा गांव में वासुदेव बरिहा, बिजली खम्भे में चढ़कर तार लगा रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
उसे बम्हनीडीह अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने बम्हनीडीह पुलिस को सूचना दी.
बम्हनीडीह टीआई राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल सारागांव थाना क्षेत्र है. बम्हनीडीह अस्पताल से सूचना के बाद पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले में मर्ग कायम किया गया है.