रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रण की कार्रवाई निरस्त

जांजगीर-चांपा. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा जिले की विभिन्न परियोजनाओं के सेक्टर्स की आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट फूड,पूरक पोषण आहार आपूर्ति हेतु प्रस्ताव आमंत्रित करने की कार्रवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
जिले की बाल विकास परियोजना नवागढ़ के 06 सेक्टर, जैजैपुर के 07 सेक्टर, जांजगीर के -07 सेक्टर हेतु दिनांक -18 अगस्त 2020 तक, सक्ती के -08 सेक्टर बम्हनीडीह के- 08 सेक्टर, बलौदा के 07 सेक्टर हेतु- 19 अगस्त 2020 तक, पामगढ़ के- 09 सेक्टर, अकलतरा के- 05 सेक्टर, मालखरौदा के- 05 सेक्टर हेतु 20 अगस्त 2020 तक आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु सक्षम महिला स्व-सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे।
मंगलवार 11 अगस्त को जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रस्ताव आमंत्रण, विज्ञापन को एतद् द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त तक निरस्त कर दिया गया है।



error: Content is protected !!