जांजगीर-चाम्पा. जिले में गोबर की खरीदी तेजी से हो रही है, वहीं किसानों में भी गोबर के अच्छे दाम मिलने से उत्साह है. जांजगीर क्षेत्र के पचेड़ा गांव के किसान सूरज कश्यप ने पहली बार में ही 5 हजार रुपये से अधिक के गोबर की बिक्री की, जिसका किसान को भुगतान भी मिल गया है. किसान सूरज कश्यप, एक माह में 20 हजार तक की आमदनी गोबर की बिक्री से अर्जित कर सकेंगे.
जिले में अब तक 2 सौ से अधिक गोठानों में साढ़े 7 लाख किलो गोबर की खरीदी की जा चुकी है. किसान, गोठानों में जाकर गोबर की बिक्री कर रहे हैं.
अभी किसानों को 20 अगस्त को दूसरी बार भुगतान गोबर का भुगतान सरकार करेगी. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
कृषि विभाग के अधिकारी भी गांवों में पहुंचकर किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि गोबर खरीदी के बाद किसानों को भुगतान किया जा रहा है. किसानों के खाते में राशि भेजी जाती है. गोबर के अच्छे दाम मिलने से किसान उत्साहित हैं.