उपपंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री की राशि 50 लाख गबन का मामला, आरोपी भृत्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी 3 उप पंजीयक हैं फरार, 1 आरोपी भृत्य की हो चुकी है मौत

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने उप पंजीयक दफ्तर में रजिस्ट्री की राशि 50 लाख का गबन के मामले में फरार भृत्य पंकज यादव को गिरफ्तार किया है. मामले के आरोपी 3 उप पंजीयक फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
सक्ती थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि साल 2015 से 2019 तक सक्ती के उप पंजीयक दफ्तर में रजिस्ट्री की राशि में गड़बड़ी के मामले में दस्तावेज की जांच में 50 लाख गबन का मामला उजागर हुआ था.
जिला पंजीयक की रिपोर्ट पर 3 उप पंजीयक मिर्जा अशलम बेग, कांता एक्का, सेतराम चौहान और 2 भृत्य गोकुल यादव, पंकज यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले के आरोपी भृत्य गोकुल यादव की मौत हो चुकी है.
एफआईआर के बाद आरोपी 3 उप पंजीयक और भृत्य फरार थे. आज आरोपी भृत्य पंकज यादव को मोबाइल ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई.
टीआई श्री परिहार ने बताया कि फरार आरोपी 3 उप पंजीयक की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस की टीम जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!