बाइक की टक्कर से साइकल सवार बुजुर्ग की मौत, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला क्षेत्र के नरियरा गांव में बाइक सवार ने साइकिल से जा रहे 60 साल के बुज़ुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे के बाद बुजुर्ग को गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. परिजन उसे लेकर अकलतरा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई है और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
मुलमुला क्षेत्र के नरियरा गांव निवासी 60 साल के कलीराम श्रीवास, खेत की ओर से साइकिल से आ रहा था. इस दौरान गांव के बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी, टक्कर से बुजुर्ग नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. परिजन ने डायल 112 को सूचना दी और बुजुर्ग को लेकर अकलतरा अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस को सूचना दी गई है.



error: Content is protected !!