जांजगीर-चाम्पा.
बारिश ने जिले में तोड़ा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड.
जिले में अब तक 1117 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज.
विगत 10 वर्ष की औसत वर्षा इसी अवधि में 834.8 मिलीमीटर दर्ज की गई थी
अधीक्षक भू-अभिलेख ने जारी किया आंकड़ा.
जारी आंकड़े के अनुसार, 01 जून से 30 अगस्त की अवधि में.
तहसील जांजगीर में -582.9 मिलीमीटर, अकलतरा-1278.8, बलौदा-1347.5, नवागढ़-1456.8, शिवरीनारायण में-1482.7, पामगढ़- 1272.1, चांपा-1025.4, सक्ती-860.7, जैजैपुर-994.7, मालखरौदा-935.1 और डभरा तहसील में 1050.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है