जांजगीर-चाम्पा. नैला के वार्ड 5 बगीचापारा में घर की सफाई करते वक्त 60 साल की महिला बिजली बोर्ड के करंट की चपेट में आ गई. बुजुर्ग महिला का नाम रसोटिन बाई केंवट है.
महिला को करंट लगने के बाद परिजन ने डायल 112 और 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. मौके पर डायल 112 की टीम पहले पहुंची और संकरी गली से महिला को खाट में लेकर बाहर लेकर आई. इस दौरान 108 एम्बुलेंस भी पहुंच गई. इसके बाद डायल 112 की टीम ने महिला को एम्बलेन्स से जिला अस्पताल जांजगीर रवाना किया.
यहां जिला अस्पताल में करंट की चपेट में आई बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है.