जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर के उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 और सक्ती के आदर्श उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय की तैयारी का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि मरम्मत एवं निर्माण संबंधी कार्य शीघ्र पूरा करें। सीढ़ी और दरवाजा को विद्यार्थियो के अनुकूल बनाएं। स्कूल परिसर की नियमित सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एवं सभी कक्षाओं मे डस्टबीन की व्यवस्था करने के लिए नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यंहा अध्यनरत विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों जैसी सुविधा मिलनी चाहिए। सुविधाओं के साथ-साथ अध्यापन की गुणवत्ता भी निजी विद्यालयों की तुलना में बेहतर हो यह सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।