प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, तफ्तीश जारी

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के जगदल्ला, तहसील ऑफिस के पीछे फायनेंस कम्पनी में काम करने वाले शख्स ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया है.
चाम्पा थाने के टीआई राजेश चौधरी ने बताया कि पेंड्रा इलाके के संदीप चौधरी का उसके गांव के ही मीना भाटिया से पिछले 2-3 साल से प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद लड़की को उसके घर वाले लड़के को सौंप दिए थे. प्रेमिका गांव में रहती थी.

प्रेमी युवक चाम्पा में किराए से जगदल्ला में रहता था और एक फायनेंस कम्पनी में काम कर रहा था.
एक दिन पहले ही प्रेमिका चाम्पा आई थी और यहां उसके प्रेमी संदीप चौधरी ने विवाद होने के बाद अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी.
आरोपी प्रेमी युवक ने वारदात के बाद उसके दोस्त को हत्या करने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.



पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया है कि प्रेमिका, शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया और आरोपी प्रेमी ने तैश में आकर बाथरूम में प्रेमिका का गला दबा दिया और प्रेमिका की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

Related posts:

error: Content is protected !!