रायपुर. राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 2 जिलों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर ड्यूल पंप आधारित 4 नलजल प्रदाय योजनाओं के लिए दो करोड़ 54 लाख 97 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय द्वारा उक्त आशय का आदेश प्रमुख अभियंता रायपुर को जारी कर दिया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम भैरवा में सोलर पंप आधारित नल जल प्रदाय योजना की स्थापना के लिए 54 लाख 55 हजार रुपए तथा तिल्दा विकासखंड के ग्राम मोहदी के लिए 53 लाख 91 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह जांजगीर-चांपा जिले के जैजेपुर विकासखंड के ग्राम बावनगढ़ी के लिए 72 लाख 19 हजार रुपए तथा सक्ती विकासखंड के ग्राम सरजुनी में नल जल प्रदाय योजना के लिए 73 लाख 32 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी की गई है।