जांजगीर-चांपा. जिले में 1 जून से 09 सितम्बर तक 1163 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत 10 वर्ष की औसत वर्षा इसी अवधि में 951.6 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त अवधि में जिले की तहसील जांजगीर में -596.7 मिलीमीटर, अकलतरा-1319.9, बलौदा-1368.3, नवागढ़-1469.4, शिवरीनारायण में-1517.5, पामगढ़- 1287.5, चांपा-1044.4, सक्ती-1032.7, जैजैपुर-1047.1, मालखरौदा-980.9 और डभरा तहसील में 1128.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।