जिले के नवागढ़, सक्ती, बलौदा ब्लॉक में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, जांजगीर में आज फिर मिले मरीज, सम्पर्क में आए लोगों का लिया जाएगा सैम्पल

जांजगीर-चाम्पा.
जिले के नवागढ़, सक्ती, बलौदा ब्लॉक में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, जांजगीर में आज फिर मिले मरीज, सम्पर्क में आए लोगों का लिया जाएगा सैम्पल,
आज यहां मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज –
जांजगीर – वार्ड 9, 11, 18, 20 और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिले मरीज
नवागढ़ ब्लॉक –
सेमरा गांव और पुटपुरा गांव में मिले मरीज
( जांजगीर और नवागढ़ क्षेत्र के गांवों में कुल 17 मरीज आज मिले हैं, नवागढ़ बीएमओ डॉ. विजय श्रीवास्तव ने पुष्टि की है. )
सक्ती ब्लॉक –
सक्ती नगर पालिका क्षेत्र – 2
टेमर गांव – 1
बलौदा ब्लॉक –
चारपारा – 1 मरीज ( बलौदा अस्पताल में आज 40 लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें 1 पॉजिटिव मरीज मिले, बीएमओ डॉ. श्रीकेश गुप्ता ने दी जानकारी )



error: Content is protected !!