नवागढ़ क्षेत्र के गांव में तालाब में डूबकर ढाई साल के बच्चे की मौत, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मां के साथ तालाब में नहाने गया ढाई साल का बच्चा डूब गया और उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव की है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मुड़पार गांव में आज दोपहर 12:30 बजे सरिता बाई अपने ढाई साल के बेटे सिद्धार्थ के साथ तालाब में नहाने गई थी. यहां ढाई साल का सिद्धार्थ डूब गया.
कुछ देर बाद देखने पर ग्रामीणों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल नवागढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



error: Content is protected !!