कोविड केयर सेंटर की स्वच्छता पर लापरवाही बर्दास्त नहीं : कलेक्टर, लक्षण रहित मरीजों को मिलेगा तत्काल मेडिसिन किट

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में आयोजित कोविड केयर सेंटर से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक मंे कहा कि कोविड संक्रमित मरीजो के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन किट उपलब्ध करवाया गया है। लक्षण रहित संक्रमित पाए जाने पर मरीज एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए मेडिसिन किट तत्काल दिए जाने की व्यवस्था करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। इसके लिए सभी कोविड टेस्ट सेंटर में मेडिसिन किट पर्याप्त मात्रा मंे उपलब्ध करवाने के लिए कहा।
कलेक्टर ने कहा कि लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जरूरी होने पर कोविड केयर सेंटर में भी स्थान उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिला कोविड अस्पताल सहित सभी कोविड केयर संेटर की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाय। स्वच्छता में लापरवाही करने वाले स्वच्छताकर्मी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसे तत्काल बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवष्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रहे। किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। सीजीएमएससी में उपलब्ध नहीं होने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत लोकल खरीदारी की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आईसोलेषन अनुमति वाले दो मरीजों से फोन पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। सीएमएचओ से कहा कि निर्धारित अवधि पूर्ण होने एवं संबंधित डाॅक्टर से प्रतिवेदन के आधार पर उन्हें आईसोलेषन से मुक्त करने की कार्यवाही करें। लक्षण रहित मरीजो को होम आईसोलेषन की अनुमति आसानी से दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 नियंत्रण कक्ष और आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। वहां प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लोगों को मार्गदर्षन उपलब्ध हो।
कलेक्टर ने भोजन व्यवस्था, बिजली, पेयजल व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिन में दो बार डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आईसोलेषन सेंटर के वार्ड का चक्कर अवष्य लगाए। मरीजों के मानसिक स्वास्थ की भी निगरानी कि जाय। उन्होंने कहा कि कोविड केयर संेटर के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग एवं आवष्यकता अनुसार गार्ड तैनात करने के भी निर्देष दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, कोविड-19 केयर सेंटर के नोडल अधिकारी करुण डहरिया, सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे सहित कोविड केयर प्रबंधन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!