जांजगीर-चाम्पा. कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के माध्यम से कोटवारों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा.
कोटवारों ने राजस्व विभाग में संलग्न कर नियमित कर्मचारी का दर्जा देने, नियमित होने तक न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये मानदेय देने, कोटवारों को भू-स्वामी का अधिकार देने, लॉकडाउन में ड्यूटी का अतिरिक्त भत्ता देने और नियमित पारिश्रमिक भुगतान, परिवार के सदस्य को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग की है.