जांजगीर-चांपा. पामगढ़ क्षेत्र के मुड़पार गांव के कंजीनाला में डूबने से युवक की मौत हो गई है. परिजन उसे लेकर पामगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मुड़पार गांव निवासी रामस्वरूप साहू ( 36 वर्ष ), कंजीनाला में शौच के लिए गया था. यहां वह नाले में डूब गया. परिजन उसे लेकर पामगढ़ अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने युवक रामस्वरूप साहू को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मामले में पंचनामा कार्रवाई की. मामले में मर्ग कायम किया गया है.