कांकेर घटना पर पत्रकारों की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित, 10 दिनों में जांच प्रतिवेदन सौंपेगी समिति

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कांकेर जिला मुख्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट एवं दुर्वव्यवहार पर जांच हेतु पत्रकारों के उच्च स्तरीय जांच दल के गठन के आदेश राज्य शासन ने जारी कर दिए हैं। उच्च स्तरीय जांच दल 10 दिनों के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन राज्य शासन को सौंपेगा।
राजेश जोशी, संपादक नवभारत रायपुर की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय जांच दल के अन्य सदस्य रूपेश गुप्ता, सुश्री शगुफ्ता सिरीन, अनिल द्विवेदी, सुरेश महापात्र एवं राजेश शर्मा ब्यूरो चीफ कांकेर, नवभारत रायपुर होंगे।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

error: Content is protected !!