नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. थाना अकलतरा प्रार्थी ने 05.11.2018 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28.10 2018 को शाम करीब 06.00 बजे उसकी नाबालिग 16 वर्षीय लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 314/18 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था.
विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ( भा पु से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह (रा पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर के द्वारा महिला संबंधित अपराध की गंभीरता से जांच कर नाबालिग बालिका को अविलंब बरामद कर आरोपी को गिफ्तार करने दिशा निर्देश दिया गया था, जिसके परिपालन में लगातार पतासाजी किया जा रहा था.
नाबालिग बालिका को 12.10.2020 को बरामद किया गया. अपहृत बालिका के अनुसार, उसके साथ शारीरिक शोषण होना पाए जाने से प्रकरण में धारा 366क, 376 भादवि, धारा 6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी रामायण उर्फ राधे सिंह कंवर पिता अनंद राम कंवर उम्र 21 वर्ष निवासी पड़रिया, थाना अकलतरा को आज 13.10.20 को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, प्र.आर दुखीराम आर. वीरेंद्र भैना, आर शब्बीर मेमन, आर. प्रहलाद निर्मलकर, म.आर. सविता पटेल का योगदान रहा.



error: Content is protected !!