210 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त, आबकारी विभाग ने 2 गांवों में कार्रवाई कर बनाए 4 प्रकरण

जांजगीर-चाम्पा. आबकारी विभाग की टीम ने शिवरीनारायण क्षेत्र के कटौद गांव और देवरी गांव में 210 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की है.
आबकारी विभाग की टीम ने सबसे पहले कटौद गांव में 90 लीटर महुआ शराब जब्त किया और आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की.
इसी तरह देवरी गांव में 120 लीटर महुआ शराब जब्त कर 34 ( 2 ) की कार्रवाई की गई. इसी तरह 2 अन्य मामलों में 4 हजार किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया और धारा 34 ( 1 ) ( च ) की कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक दिलीप प्रजापति, महेश राठौर, गौरव दुबे, श्रीमती रानू मरकाम आरक्षक नथालियल बाखला, जयशंकर कमलेश तथा नगर सैनिक प्रवीण तिवारी, मुकेश साहू और दिलीप राठौर का योगदान रहा.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/qj6tOEVKt2c “]



error: Content is protected !!