शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 13 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा. जिले के बलौदा और अकलतरा तहसील के अंतर्गत नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु 13 नवम्बर तक इच्छुक व्यक्ति, संस्था अथवा समूह से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर कार्यालय मे जमा किया जा सकता है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर से जारी सूचना के अनुसार, बलौदा तहसील के ग्राम पंचायत रसौटा, दहकोनी, करमंदा, परसदा, बोकरामुड़ा, नवापारा ब, बैजलपुर तथा नगर पंचायत बलौदा के वार्ड क्रमांक 03, 04, 05, 10 व 11 के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार अकलतरा तहसील के ग्राम रसेड़ा, लटिया, चंदनिया, करहीडीह तथा नगर पालिका क्षेत्र अकलतरा के वार्ड नंबर 01, 02, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 17, 18, 19 व 20 मे दुकान संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति, संस्था अथवा समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते है।
इस संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यलय, संबंधित नगरीय निकाय के नोटिस बोर्ड मे सूचना चस्पा की गई है।



error: Content is protected !!