सड़क किनारे खेल रहे 3 बच्चों को ट्रक ने टक्कर मारी, तीनों बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर

जांजगीर.
सड़क किनारे खेल रहे 3 बच्चों को ट्रक ने मारी ठोकर.
तीनों बच्चे घायल, 1 की हालत गंभीर.
गंभीर रूप से घायल बच्चे को किया गया बिलासपुर रेफर.
घायल 2 बच्चे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती.

आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार.
आक्रोशित ग्रामीणों ने की ट्रक में तोड़फोड़.
जांजगीर क्षेत्र के पिसौद गांव की घटना.
पुलिस बल मौके पर, जांच जारी.



सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि हादसे में 3 बच्चे राखी सूर्यवंशी, तरुण सूर्यवंशी और अजय साहू घायल हुए हैं. इसमें 1 घायल को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है, 2 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की है. घटना के बाद वाहन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. टीआई ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है.

[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/4k1hlBRbk-M”]

error: Content is protected !!