धान से लदा ट्रैक्टर आया विद्युत तरंगित तार की चपेट में, धान में लगी आग, दमकल पहुंचा, हुआ नुकसान

जांजगीर-चाम्पा.
धान से लदा ट्रैक्टर आया विद्युत तरंगित तार की चपेट में.
धान में लगी आग.
पुलिस की डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर कराया लाइट बंद.
आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, मगर ज्यादातर धान जला.
दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों गांव की घटना.



error: Content is protected !!