जांजगीर-चांपा. शासन की योजनाओं के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के कार्य में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर पीछे नही रहती। वे हमेशा जरूरतमंदों को शासन से यथा संभव प्रयास हो सके मदद दिलाने का प्रयास करती है।
आपको बतादें कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत सिवनी (च) की कु. लता निर्मलकर पिता/रामकुमार, कु. सावित्री राठौर पिता भगवानदीन राठौर इन दोनों दिव्यांग लड़कियों को श्रीमती राठौर की अनुशंसा पर तत्काल समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटरराईज ट्रायसाइकिल स्वीकृत किया गया तथा तत्काल श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर, भाजपा मण्डल सारागांव के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन देवांगन, दीलीप राठौर, जिला अधिकारी टी.पी. भावे एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों दिव्यांग लड़कियों को वितरण किया गया।
इस दौरान दिव्यांग युवतियों ने श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर, भाजपा मण्डल सारागांव के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन देवांगन, दिलीप राठौर, जिला अधिकारी टी.पी. भावे एवं अन्य भी उपस्थितों के प्रति हर्ष व धन्यवाद ज्ञापित किया।