पिता ने शराबी बेटे के सिर पर हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार, बेटे की मौके पर ही हुई मौत, आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस

हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के जावलपुर गांव में पिता ने बेटे के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किया, जिसके बाद बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

बलौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि जावलपुर गांव के सुखीराम धीवर ( 40 वर्ष ), शराब के नशे में अपने पिता और मां को अक्सर परेशान करता था. बीती रात बेटा सुखीराम, अपने परिवार के साथ आवास पारा में रहता है, जो रात साढ़े 11 बजे दूसरी जगह रहने वाले अपने पिता सुमेंदराम धीवर ( 60 वर्ष ) के घर गया. घर पहुंचकर बेटा, अपने पिता से विवाद करने लगा. इसके बाद बेटा, अपने पिता के घर में सो गया.
बाद में, पिता ने बार-बार विवाद से परेशान होकर तैश में आ गया और हथौड़े से बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी पिता सुमेंदराम ने घटना की जानकारी कोटवार को दी, जिसके बाद बलौदा पुलिस को सूचना दी गई.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. साथ ही, पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/vwW29rbnYyg “]



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!